खूब खेलीं महामैया देवीपुरा द्वितीय में।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। बुलन्दशहर में शुक्रवार को छठ भवानी के दिन देवीपुरा द्वितीय में खूब खेलीं महामैया श्री छठ भवानी कमेटी द्वारा देवीपुरा द्वितीय के भक्तों ने शुक्रवार दोपहर को मां काली के दोनों स्वरूप मयंक शर्मा व रमन गोयल का माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा कर बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजों के साथ मां काली जी की शोभा यात्रा निकाली।

शोभायात्रा देवीपुरा द्वितीय साकेत गली कृष्णा नगर विष्णु दत्त वाली वाली गली लोधों वाली गली आदि से खेलते हुए चार खंबा स्थित स्टेज पर विश्राम हुआ। एएसपी मैडम अनुकृति शर्मा ने भी देवीपुरा सेकंड की महामैया से लिया आशीर्वाद। मां काली की शोभायात्रा में प्रशासन का भी रहा पूरा सहयोग। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से राहुल शर्मा, चिराग शर्मा, प्रशांत शर्मा,कृष्णा शर्मा, नीरज शर्मा, संजय गोयल, उदित गोयल, राजदीप शर्मा, सक्षम चौधरी, कार्तिक शर्मा, गौरव चौहान, अंकित चौहान आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।