झाँसी, यूपी। झांसी के बरुआसागर से जहा डेंगू की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई, साथ ही उक्त इलाके में कई परिवार डेंगू की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, वहीं नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित परिवार ने नपा प्रशासन को सीधे लापरवाही के चलते जिम्मेदार ठहराया है।
लाखों खर्च के बाद स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल
दरअसल मामला बरुआसागर की पॉश कॉलोनी नूतन विहार कालोनी का है, मृतक बच्ची के पिता शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया की एक वर्षीय पुत्री मिशिका की लगभग एक हफ्ते पहले बुखार आने से तबियत बिगड़ी तो स्थानीय चिकत्सक को दिखाया, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने झांसी निजी अस्पताल में इलाज कराया, मिशीका की जांच होने पर पाया गया कि मिशिका को डेंगू का लक्षण पाए गए हैं, लेकिन परिजनों की माने तो काफी इलाज के वावजूद वह मिशिका को नही बचा सके और शनिवार की दोपहर उसकी दुखद मौत हो गई।
वही मिशिका की मौत से पूरे परिवार सहित इलाके में कोहराम मच गया,लेकिन मिशिका की मौत के बाद उसके पिता शैलेंद्र अग्रवाल ने नगर पालिका प्रशासन पर अपनी पुत्री की मौत का ठीकरा फोड़ते हुए आक्रोशित होकर कहा कि उनकी कालोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था, नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराने के वावजूद भी सफाई नही कराई गई, जिसके चलते पूरे कालोनी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया और उसकी पुत्री की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं नूतन विहार कालोनी सहित आस पास के लोगों ने बताया कि सफाई व्यवस्था और दवा का छिड़काव ना होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लार्वा जमा होने के चलते लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।