बदायूँ ज़िले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव टोडरपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बदायूँ,यूपी। ज़िले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव टोडरपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , बिबाहिता का शव मकान के अंदर एक कमरे में रस्सी से लटका हुआ था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है, घटना को लेकर गांव में अलग अलग चर्चाएं हैं, पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही करनें की बात कह रही है।

टोडरपुर गांव का राजबीर पुत्र राजाराम बीते लगभग दस साल पहले विहार प्रांत से विवाह करके पूजा नाम की महिला को ले आया था, थोड़ी बहुत जमीन में खेती बाड़ी और मेहनत मजदूरी करके दोनो पति पत्नी अपने घर का खर्चा चलाते थे।

मंगलबार को सुबह लगभग 6बजे राजबीर रोज की तरह गांव में किसी दुकान से दूध लेने गया था, कुछ देर बाद बह लौटा तो बच्चो ने बताया कि उनकी मां पूजा कमरे में बंद हैं, तथा दरवाजा नहीं खोल रही है, यह जानकारी होते ही राजबीर के होश उड़ गए, राजबीर ने भी कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जबाब नहीं मिलने पर राजबीर ने कमरे की दीवार तोड़ दी, अंदर देखा तो पूजा कमरे की छत में लगे एक कुंडे में रस्सी के सहारे लटकी हुई थी, देखते ही देखते घटना स्थल पर गांव वालों की भींड जमा हो गई।

पूजा द्वारा आत्म हत्या का कदम उठाने के पीछे का कारण गांव के लोगो ने दबी जुबान से बताया कि घटना से एक दिन पहले पूजा सुबह, शौच को जा रही थी कि घात लगाकर बैठे गांव के ही एक नामजद युवक ने उसे दबोच लिया और खींच कर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, पूजा ने घर आकर अपने पति को को घटना के बारे में जानकारी दी, राजबीर ने थाना पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी, आरोप है कि आदत के मुताबिक थाना पुलिस ने जल्दी ही कार्यवाही का आईना दिखा कर पीड़िता और उसके पति को टरका दिया, बताया जा रहा है कि इस घटना से पूजा पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गई, बताया जा रहा है कि राजबीर ने थाने की पुलिस को फोन कर के आरोपी को पकड़ने की भी गुहार की थी, पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने से पूजा परेशान थी, मंगलबार को सुबह पूजा ने राजबीर से एक बार फिर पुलिस को फोन करने की बात कही थी, राजबीर अनसुना करके गांव में दूध लेने चला गया था, इसी दौरान पूजा ने अपने तीनो मासूम बच्चों को बाहर खेलने भेज दिया और खुद कमरा बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मृतका के शव को पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम को भेजा है, घटना के बाद से राजबीर और उसके तीनो बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है, गांव के लोगो का कहना है कि पूजा बेहद शालीन और कर्मठी महिला थी, जो सोमवार को घटी घटना से आहत हो गई थी, काश पुलिस ने समय रहते आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर दी होती, तो पूजा आत्म हत्या करने पर मजबूर नहीं होती, हालाकि थाने के एसओ वेदपाल सिंह का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, अभी आत्म हत्या या हत्या के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।