महंगे सामान, नगद रुपये एवं विभिन्न स्थानों से चोरी किये कई क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड, एवम कई दस्तावेज के साथ चोर को धर दबोचा।

भोपाल,एमपी। फरियादी जो हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहफ़िज़ा भोपाल का निवासी है ने रिपोर्ट किया कि 13 अक्तुबर को शाम 6.00 बजे अपनी कार से दवा बजार हमीदिया रोड आया था,उसकी कैम्पस शोरूम के पास खडी कार की पीछे वाली सीट पर एक ब्राउन रंग का बैग रखा हुआ था। जिसमे ऐप्पल मैकबुक एयर 13 इंच व, हार्डडिस्क , दो पेन ड्राईव, दो एप्पल कम्पनी के चार्जर रखे हुए थे।
तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमसे बोला कि आपकी गाडी से आंयल लीक हो रहा है हमने गाडी से बाहर जाकर बोनट खोलकर गाडी चैक किया। चैक करने के बाद हम वापस गाडी मे आये तो मेरी गाडी मे रखा ब्राउन कलर का बेग नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 761/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


एक अन्य घटना में दिनांक 14 अक्तुबर को फरियादी जो राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल निवासी ने रिपोर्ट किया कि 13 अक्तुबर उसकी कार की पिछली सीट पर रखा काले कलर का बैग बैरसिया रोड काजी कैम्प पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। जिसमे बैंक की तिजोरी की चाबी एवं अन्य चाबी का एक सेट, पर्स मेआधार कार्ड एवं पेन कार्ड जिसका नम्बर तथा ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी तथा कई क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड, एक सिम एवं नगदी 2000 रुपये , बैंक का आईडी कार्ड, आदि बैंक संबंधित दस्तावेज थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 763/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 3 अक्तुबर को चार ईमली हबीबगंज भोपाल निवासी फरियादी ने रिपोर्ट किया कि 2 अक्तुबर को शाम उसकी टाटा कार से शान्ति लाज के सामने नादरा बस स्टैण्ड चौराहे पर एक व्यक्ति गाडी के सामने आया और आयल निकलने एवं धुँआ निकलने का बताकर धोखा धडी कर गाडी मे रखा बैग निकालकर ले गया ।जिसमे दुकान की बिक्री के पैसे व कागजात ड्रायविंग लायसेंस,गाडी का रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड़ एवं अन्य दस्तावेज रखे थे । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 737/23 धारा 420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


मुल्जिम की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक लडका भोपाल रेल्वे स्टेशन के आसपास से पकडा गया । जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा उसके पास से चोरी गया सारा सामान एवं नकदी रुपए सामान बरामद किया।