ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर, यूपी। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में किलोग्राम अवैध गांजा व 10,500/- रुपये नकद सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02-10-2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को बहलीमपुरा बम्बे की पुलिया के पास से 08 किलोग्राम अवैध गांजा व 10,500/- रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- राधाकृष्ण पांडे पुत्र सुआलाल निवासी मौ0 आनन्दपुरी, देवीपुरा प्रथम, थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2- शेखर पुत्र शिवचरन निवासी गांव गदरेडी थाना सरसावा जनपद सहारनपुर ।
*बरामदगी 08 किलोग्राम अवैध गांजा
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-869/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
- 10,500/- रुपये नकद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
सुभाष सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर
, उ0नि0 अंकित कुमार, उ0नि0 दिनेश मलिक,
है0का0 संजीव कुमार, है0का0 कपिल कुमार, है0का0 विदित कुमार, का0 सुधीर कुमार।