प्रयागराज, यूपी। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा प्रदान करने के लिये प्रयागराज मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर प्रयत्नशील हैं। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियों कि हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहता है।
रेलवे सुरक्षा बल अलग अलग ऑपरेसन,मिशन और अन्य प्रयासों से यात्रियों की मदद के लिए सदेव तत्पर रहते है। रेलवे सुरक्षा बल का मूल उदेश्य होता है की वह किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में यात्रियों हो सहायता प्रदान कर सकें।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल द्वारा दिनांक 09.10.2023 को आपरेशन सतर्क के तहत अवैध अग्रेजी शराब की 29 बोतलें बरामद की गयी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /प्रयागराज के निर्देशन एवं बी.पी. सिंह, इंस्पेक्टर/कानपूर व अजीत तिवारी, इंस्पेक्टर कानपुर के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन सतर्क के तहत दिनांक 09.10.2023 को सहायक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार कटियार, सहायक इंस्पेक्टर अंजना, उप सहायक निरीक्षक हरिशंकर त्रिपाठी, रेलवे सुरक्षा बल / कानपूर एवं उप सहायक निरीक्षक अजयपाल सिंह क्राइम विंग/आरपीएफ/कानपुर, संयुक्त रूप से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर गश्त व यात्री सुरक्षा चेंकिग के दौरान दिल्ली एण्ड फूट ओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म सं 04/05 की सीढियों के सामने रैम्प पर रैलिंग के किनारे एक लाल रंग का सफारी ट्राली बैग संदिग्ध अवस्था में दिखायी दिया। जिसके सम्बन्ध में आस-पास खड़े हुये यात्रियों से बैग की जानकारी ली तो सभी यात्रियों ने बैग के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैग को खुलवाकर चैक किया गया तो बैग के अन्दर 30 बोतल अग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई। जिसमें से 01 बोतल टूटी हुयी मिली, जिससे शराब की गन्ध आ रही थी।
उसके पश्चात आशा परिहार, निरीक्षक आबकारी सेक्टर-5, कानपुर के पोस्ट हाजा पर उपस्थित होने के उपरांत उपस्थित अधिकारी एवं स्वतंत्र गवाह के समक्ष कुल 29 सील बंद बोतल अग्रेजी शराब की बोतलों को सुपुर्द किया गया। बरामद उक्त अग्रेजी शराब की एक बोतल की कीमत ₹. 1275/- है तथा कुल 29 बोतलों की कीमत ₹. 36,975/- बताई गयी।