छात्रों के प्रशिक्षण के साथ हुई 45वीं यू पी स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज, यूपी। 45वीं यू पी स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस के पहले दिन स्टूडेंट डेंटल कॉन्क्लेव का आयोजन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एलुमनाई प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईडीए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल आईडीए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ,सचिव डॉ सचिन प्रकाश , कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ धीरज प्रकाश ,कांफ्रेंस चेयरमैन डॉ आलोक त्रिपाठी ,आयोजक सचिव डॉ आशीष त्रिपाठी , संरक्षक डॉ अमरजीत गुलेरी एवं साइंटिफिक चेयरमैन डॉ संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया की कांफ्रेंस के पहले दिन प्रदेश के विभिन्न भागों से आए डेंटल डेलिगेट्स को बेसिक इंप्लांटोलॉजी एवं प्रेक्टिस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर व्याख्यान सुनने को मिला। रिसर्च पेपर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया की कानपुर के वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चक्षुवेश अग्रहरि ने छात्र-छात्राओं को डेंटल इंप्लांट तकनीक से संबंधित जानकारी दी। मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष चौधरी ने बताया की लखनऊ से आए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण राय ने प्रेक्टिस मैनेजमेंट से संबंधित अपने अनुभव डेलिगेट्स के साथ साझा किए।


डॉ कमला सिंह डॉ पूनम गुलेरी डॉ पंकज प्रकाश, डॉ उमेश शर्मा ने व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता की । डॉ आशुतोष चौधरी एवं डॉ स्वाति सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
इस अवसर पर डॉ संदीप शुक्ला , डॉ मनोज मिश्र,डॉ सौरभ श्रीवास्तव , डॉ अपर्णा भारद्वाज , डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ वैभव गुप्ता , डॉ अरुणेश मिश्र ,डॉ बीबी तिवारी , डॉ आरएस मौर्य , डॉ स्वाति सिंह ,डॉ ओजस्विता पांडे, डॉ निहारिका निगम, डॉ शिप्रा कुशवाहा,डॉ नदीम जावेद ,डॉ बसंत यादव , डॉ श्लेषा शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस के बाद डेलिगेट्स ने प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।