गैस सिलेंडर लेकर गाडी में यात्रा करने पर यात्री के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Prayagraj,up: रेलवे सुरक्षा बल/हाथरस के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने चेकिंग के दौरान गाडी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सस्प्रेस में अलीगढ़ से गोरखपुर यात्रा कर रहे यात्री के पास एक छोटा गैस सिलेंडर मिला जिसमें गैस मौजूद थी।

वही यात्री से पूछताछ करने पर उसने अपना सफिउर रहमान पुत्र अफ़ाजुर रहमान, उम्र 42 वर्ष निवासी घोसीपुरा थाना तिवारीपुर जिला गोरखपुर बताया  रेलवे सुरक्षा बल/हाथरस जंक्शन पोस्ट सफिउर रहमान के विरुद्ध अपराध संख्या 166/24 अंतर्गत धारा 164 153 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच उपरीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा की जा रही है।