भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। अनुविभागीय अधिकारी एमपीनगर, तहसीलदार एमपीनगर , फायर ऑफिसर , फूड सेफ्टी ऑफिसर के संयुक्त दल द्वारा सोमवार को एमपी नगर स्थित होटल आर्च मिनार एवं निसर्ग फायर सिस्टम एवं खाद्य सामग्री संबंधी जांच की गई।
जांच के दौरान पाया कि आर्च मिनार होटल में फायर सिस्टम की एनओसी नहीं पाई गई एवं फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं पाया गया। किचन मे गंदगी पाई गई जिसे दुरुस्त करने के संबंध में उपस्थित मैनेजर को निर्देश दिए एवं एमपी नगर स्थित होटल निसर्ग की फायर सिस्टम एव फूड सेफ्टी संबंधी जांच की गई।
जांच के दौरान पाया की होटल में फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं है।सेकंड और थर्ड फ्लोर के फायर सिस्टम एक्टिव नही पाए गए, किचन मे गंदगी पाई गई एव फ्रीजर में कई दिन की कटी हुई सब्जी रखी पाई गईं। कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही।