जैसलमेर,राजस्थान। कनोई गांव में एक निर्मानाधीन रिसोर्ट में काम करते हुए 52 वर्षीय व्यक्ति पर पत्थर गिरने से उसकी हुई दर्दनाक मौत।
दरअसल कनोई गांव के पास 52 वर्षीय बुटाराम मेघवाल मजदूरी का काम कर रहा था। उस दौरान पत्थर उठा जब वह चल रहा था तो रास्ते में ठोकर लगने से वो गिर गया वहीं पत्थर उसके सिर पर आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे वहीं परिजनों द्वारा उसे जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया।
जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द किया जाएगा। वहीं सूचना पर सम थाना के थानाधिकारी ऊर्जाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृश्या बुटाराम की मौत सिर पर पत्थर गिरने से हुई है वहीं पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।