दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर बूढ़पुर इलाके में गोदाम में सुबह के वक्त लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक फैला काला धुआं, दमकल की करीब 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी, अभी तक आग लगने के कारण नहीं चल सका है पता।
आज सोमवार सुबह इस क्षेत्र के लोग उठे तो चारों तरफ काला धुआं दिखाई दिया क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में बड़े-बड़े वेयरहाउस बने हुए हैं। AC, फ्रिज कंप्रेसर आदि के बड़े वेयरहाउस में आग लगी हुई थी, जो धीरे-धीरे पास में ग्रॉसरी के समान के बने वेयर हाउस में भी पहुंच गई और देखते ही देखते बड़े-बड़े वेयरहाउस में आग लग गई। गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए किसी के अंदर फंसे होने की आशंका तो नहीं है लेकिन होली के त्यौहार के दिन करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया।
आग इतनी विकराल है कि उसकी दुआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है कई किलोमीटर तक इस आज के धुएं ने आसमान को कल कर दिया और पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है दमकल विभाग को आसपास के लोगों ने जानकारी दी जिसके बाद दमकल की एक-एक कर करीब 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची है जो की आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है क्योंकि पहले एक और फिर दो अन्य वेयरहाउस यानी कुल तीन वेयरहाउस में आग फैल चुकी है और रह रहकर धमाके भी हो रहे हैं जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दमकल अधिकारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल आग को कंट्रोल करने की कोशिश जारी है, और आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है आज पर काबू पाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आज किन कर्म से लगी और इतना विकराल रूप कैसे ले लिया।