हापुड़,यूपी। थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नए राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक गाड़ी आग का गोला बन गई। इस दौरान कार सवारों में हड़कंप मच गया जिन्होंने किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि मामला बाबूगढ़ क्षेत्र के नए हाईवे का है। जब दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रही एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। कार चालक ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अमरोहा जा रहा था लेकिन गाड़ी से अचानक धुआँ निकलने लगा। जैसे ही उसने गाड़ी साइड लगाई तो गाड़ी आग का गोला बन गई जिसके बाद परिजनों ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। गाड़ी मालिक ने दी और सूचना मिलने पर दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।