NCZCC में विमर्श एक नई पहल का आयोजन कल।


सोमवार को शाम 6 बजे डॉ. नन्दकिशोर आचार्य संस्कृति कर्मियों से होंगे रूबरू


Prayagraj,up: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा रामायण चित्र श्रृंखला पर आधारित तीन दिवसीय एकल चित्रकला प्रदर्शनी अनाहत नाद-राम का आयोजन सोमवार को प्रातः 11 बजे से महात्मा गंधी कला विथिका में किया जाएगा। जबकि विमर्श-4 एक नई पहल का भी आयोजन सांस्कृतिक केंद्र परिसर में शाम 6 बजे से होगा। इस अवसर पर लब्घ प्रतिष्ठित चिंतक,साहित्यकार एवं नाटककार डॉ. नन्दकिशोर आचार्य लोगों से संवाद करेंगे।


केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नन्दकिशोर आचार्य अब तक इक्कीस कविता संग्रह, आठ नाटकों का निर्देशन किया है, साथ ही अहिंसा विश्वकोष का संपादन भी किया है। नन्दकिशोर आचार्य अनेक देशों की साहित्यिक-शैक्षणिक यात्राएं कर चुके हैं।