योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज,up: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-3 का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर जिला पंचायतराज अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़े की खुदायी का कार्य निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के समय अधिक से अधिक फलदार वृक्षों को लगाये जाने की प्राथमिकता दी जाये।
वही पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य को अभियान चलाकर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं क्रियाशील वेलनेस सेंटरों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने आईसीडीएस की समीक्षा करते हुए पोषण अभियान के तहत कितने नए बच्चों को चिन्हित किया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया है।