केंद्रीय चिकित्सालय में विशेष कैंप का हुआ आयोजन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज, यूपी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में शताब्दी समारोह के अंतर्गत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा लैंगिक भेदभाव दूर करने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक (प्रशासन) डॉक्टर कल्पना मिश्रा की अगुवाई में एक इंटरेक्शन सेशन भी आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. उषा यादव (ACHD), डा. मंजू लता हांडू (ACHD), डॉ रीना अग्रवाल (ACMS), मुख्य नर्सिंग अधीक्षक रितु मसीह सुमंती तथा कैंप में उपस्थित महिलाओं ने हिस्सा लिया। डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाओं के लिए उपलब्ध अवसर तथा चुनौतियों पर चर्चा की। कैम्प में उपस्थित लोगों ने राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ. एस के हांडू तथा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग यादव ने भी कैंप में उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके सर्वांगीण विकास की कामना की। कैंप के आयोजन में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदिस्ता टोपनो, सीता रानी गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक तरुण जैन मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार अदि उपस्थित रहे।