औरैया।सहायल क्षेत्र स्थित गंगा बाबा मोड़ के समीप अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक और सदस्य की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलाबाद के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी कृष्ण बिहारी (60) परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। सहायक क्षेत्र के गंगा बाबा के समीप अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई।कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। साथ ही, घायलों को बाहर निकलने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में सवार कृष्ण बिहारी (60), नीरज चतुर्वेदी (40) पुत्र कृष्ण बिहारी, ऋषभ (12) पुत्र नीरज को मृत अवस्था में बाहर निकाला।घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर किया गया ।कार में सवार मधुदेवी (60) पत्नी कृष्ण बिहारी, अर्चना (40) पत्नी नीरज चतुर्वेदी, ऋषि (8) पुत्र नीरज, योगेश (40) पुत्र रामस्वरूप को घायल अवस्था में बाहर निकाला। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां मधू की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह मौके पर पहुंचे।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, चार की मौत और तीन घायल, अस्पताल में भर्ती
किराए पर मकान लेने पर 18% जीएसटी,टैक्स चोरी पर लगेगी रोक,नई व्यवस्था से किराए के व्यापार में आएगी पारदर्शिता
December 5, 2024
No Comments
मिथाइलआइसोसाइनेट गैस ने ली थी हज़ारों लोगों की जान कई हज़ार बुरी तरह प्रभावित हुए एवं पूरी तरह अपंगता के शिकार हुए
December 3, 2024
No Comments
मौन को सुनेगा कौन, सत्तापक्ष नें बात अधूरी मानी, विपक्ष कि चुप्पी निंदनीय घोर।
December 1, 2024
No Comments
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन
December 1, 2024
No Comments
झूठी अफ़वाह है कि एक दिसंबर से मोबाइल पर देरी से आयेगा ओटीपी व मैसेज,बिना सच्चाई जानें फॉरवर्ड न करें
November 29, 2024
No Comments