ऑटो में बैठी सवारियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला, मासूम सहित 7 लोग घायल।

MAHOBA-UP: महोबा में ऑटो में बैठी सवारियों पर मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया। ऑटो में सवार एक मासूम सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी को भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

आपको बता दें कि जनपद की चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सूपा गांव के पास अचानक ऑटो में बैठी सवारियों पर मधुमक्खियां के झुंड ने हमला बोला है। बताया जाता है कि 2 वर्ष के मासूम सहित कई लोग ऑटो में सवार थे। जो चरखारी से सूपा जा रहे थे। तभी सूपा गांव के पास ही अचानक ऑटो पंचर हो गया। ऐसे में ऑटो चालक ने ऑटो को खड़ा कर दिया। इससे पहले कोई कुछ समझ पता अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने ऑटो में सवार लोगों पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते सभी को मधुमक्खियों ने काटकर घायल किया है। मधुमक्खियों के हमले से 2 वर्षीय रौनक, 26 वर्षीय पति रंजीत, 24 वर्षीय पत्नी मोना, 55 वर्षीय रामेश्वर, 30 वर्षीय कालीचरण, 3 वर्षीय इशिका और ऑटो चालक रज्जन घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार किया जा रहा है।