आईपीएल सट्टे के कारण साहूकारों के कर्ज में डूबा युवक ने लगाई फांसी।

यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आगरा। आईपीएल सट्टे के कारण साहूकारों के कर्ज में डूबा युवक ने लगाई फांसी। परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया था भर्ती। परिजनों के मुताबिक कर्ज वापसी के लिए साहूकार बना रहे थे युवक पर दबाव, परेशान होकर उठाया कदम। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार साहूकारों के खिलाफ़ केस दर्जकर कार्रवाई में जुटी।

कर्ज में डूबे युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

पिनाहट क्षेत्र में आईपीएल सट्टे के कारण कई घर हो रहे बर्बाद, पूर्व में भी कई युवकों ने आत्महत्या का किया है प्रयास। सट्टा चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हो रहे हैं, युवा हो रहे है बर्बाद। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्याहीपुरा का मामला।