अवैध हथियारों के तस्करों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले पाँच शातिर आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, आरोपियों से जप्त की दो देसी पिस्टल सात जिन्दा राउन्ड एक धारदार लोहे की छुरी व दो दो पहिया वाहन मिले क्राइम ब्रांच भोपाल को सूचना मिली कि पांच लड़के रचना नगर अंडर ब्रिज के रोड किनारे वाली बाउन्ड्री के पास एक स्कूटी एवं एक बाइक लिये खड़े है। जिनके पास पिस्टल व छुरी है जिन्हे जल्दी नहीं पकड़ा गया तो अवश्य ही किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया एवं मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर कार्यवाही के लिए पहुंचकर देखा तो 5 लड़के एक स्कूटी व एक बाइक लिये खड़े दिखे जिनको पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई । पूछताछ में पता चला की उनमें से एक उत्तर प्रदेश का है बाकी चारों भोपाल के अलग अलग एरिया के हैं । उन पांचों की तलाशी लेने पर उनके पास देसी पिस्तौल जिंदा राउंड एवं धारदार हथियार मिले। संदेहियों से मिले पिस्टल, राउन्ड व छुरी रखने के संबंध में वैध लाइसेन्स आदि कागज नहीं मिले। आरोपीयों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पहले भी रह चुके कई अपराध पंजीबद्ध।