भोपाल,यूपी। संपत्ति विरूपण के विरूद्ध निगम की कार्यवाही सख्ती के साथ जारी है । समस्त जोन क्षेत्रों में कार्यवाही कर निगम अमले ने 2024 फ्लेक्स, बैनर, झंडे, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही और अधिक सख्ती से की जा रही है इसी तारतम्य में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने शहर के सभी 21 जोन के अंतर्गत 85 वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय ,अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार , विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 2024 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, झंडे, बोर्ड इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार,विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई।
निगम आयुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने तथा संपत्ति विरूपण कर शहर की संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने मंगलवार को सभी 21 जोनों के 85 वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 833 फ्लैक्स , बैनर, 609 पोस्टर ,पंपलेट तथा 582 अन्य प्रकार की सामग्री हटाने की कार्यवाही की साथ ही 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई। निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।