खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कई स्थानों से मिठाइयों तथा नमकीन के नमूने लिये गये गड़बड़ी पर होगी कार्यवाही

ATरिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत आमजन को गुणवत्तापूर्ण नमकीन तथा मिठाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा बुधवार को गोविन्दपुरा, जे के रोड़, करोंद, शाहजाहांनाबाद स्थित 6 कारखानों, दुकानों का निरीक्षण कर मिठाइयों तथा नमकीन आदि के नमूने लिये गये। निरीक्षण किये गये प्रतिष्ठानों में गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जैन फूड इंडस्ट्रीज से मावा, मीनाल जेके रोड़ स्थित चंचल स्वीट्स् से मावा तथा मावा से बनी मिठाइयां, क्वालिटी स्वीट्स् से मावा की मिठाइयों, शाहजहांनाबाद स्थित रोहैद स्वीट्स से मावा बर्फी, बेसन लड्डू, अयोध्या बाईपास स्थित तिलकराम स्वीट्स से मावा तथा लौंग सेव, करोंद स्थित कुबेर डेयरी से पनीर तथा दही, क्वालिटी मिल्क से मावा के नमूने एकत्र किये गये हैं। अभिहित अधिकारी के निर्देशानुसार नमूने परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजे गये हैं तथा अनियमितता पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।