अजीतमल में कोर्ट चलाने पर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

औरैया। अजीतमल तहसील में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अजीतमल तहसील में धरना प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया द्वारा कोर्ट चलाने पर नाराजगी व्यक्त की। गाजियाबाद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर बिना किसी ठोस कारण के जिला जज के निर्देश पर लाठी चार्ज किया गया जिसमें दर्जनों अधिक्वता गम्भीर रूप से घायल है और प्रशासन द्वारा आज तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे पूरे उ०प्र० का अधिवक्ता गुस्से में है। बार काउंसिल उ०प्र० एवं जिला बार एसोसियेशन गाजियाबाद की मांग पर सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगें और गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के साथ न्याय की मांग करेगें। उस पर धरना प्रदर्शन किया। जबकि उप जिलाधिकारी को सुबह कोर्ट न चलाने पर ज्ञापन दिया। उसके बाद भी कोर्ट चलाई गई उस पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद भी कोर्ट चलाई गई जिससे अधिवक्ताओं में रोस है। अधिवक्ताओं ने मांग की कि आज के वादों में अन्य तारीख दी जाए। जबकि ऐसा नहीं किया गया। उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने संतुष्ट जवाब नहीं दिया। और मीडिया से अभद्र भाषा में व्यवहार कर बोली जो भी निकालना है वह निकाल दो। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया।