गाजियाबाद, यूपी। गाजियाबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के बाद आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम बस ड्राइवर ऑटो ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। जगह जगह जनता परेशान है किसी को अपने घर जाना है तो किसी को अपने ऑफिस लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बिलकुल ठप कर दी गई है।
गाजियाबाद में बस अड्डे पर तमाम बस सेवा बंद है
दरअसल केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा का प्रावधान किया है जिसके विरोध में तमाम बस और ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है। उनका कहना है की इस तरह के कानून ड्राइवरों के हित में नहीं है।
वहीं यात्रियों ने बताया की हड़ताल होने के बाद पब्लिक बहुत परेशान है और जो ऑटो चालक ऑटो चला रहे हैं वो दुगने पैसों की मांग कर रहे हैं।
इस हड़ताल के बाद ए आर एम एन. के. गुप्ता ने बताया की ड्राइवरों से बात की जा रही है जल्द ही हड़ताल खत्म करवा दी जाएगी। एक बार फिर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
बहरहाल इस हड़ताल के बाद आम जनता में काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है। इस नए कानून के बाद जिस तरह ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है। उसके बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इन हड़तालियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।