भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। भोपाल शहर में अवैध शराब बेचने वालो पर नियंत्रण रखने हेतु अवैध अग्रेजी शराब तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर 10 पेटी बीयर एंव एक बुलेरो गाडी कीमत 600000 रुपये की जप्त करने में सफलता मिली हैं। पुलिस को 31 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली की सुभाष फाटक से प्रभात की ओर सफेद रंग की बुलेरो द्वारा अवैध शराब ले जाई जा रही है, सूचना मिलने पर सफेद रंग की बुलेरो की जाँच की गई जिसमें पाया गया की गाड़ी की बीच की तथा पीछे की सीट पर कुल 10 पेटी बीयर किंगफिशर स्ट्रांग की प्रत्येक पेटी में 12 बीयर की बोतल प्रत्येक बोतल 650 एमएल की 120 बोतल कुल 78 लीटर शराब (बीयर) जिसकी कुल कीमत 24000 रूपये थी। गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।
अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से शराब (बीयर) को कार्टून में सील बंद कर व सफेद रंग की बुलेरो से विधिवत जप्त कर तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।