फिरोजाबाद में बोले अखिलेश यादव सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा नजर आते हैं सांड, बीजेपी सरकार ने की है नई भर्ती।

फिरोजाबाद,यूपी। रविवार को फिरोजाबाद के टूंडला एटा रोड पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा दोपहर एक बजे पाल, बघेल, धनगर महापंचायत में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं। राजनैतिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे। सामाजिक सम्मान देने के लिए कोई भी फैसला लेना पड़े समाजवादी लोग आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। आपके इस कार्यक्रम से विरोधी लोगों की भी नींद आपने उड़ा दी है। विरोधी लोग जो कहते हैं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास आज के बाद उन्हें अब रात को नींद आने वाली नहीं है। लाल टोपी से भी ज्यादा यहां पीली टोपी नजर आ रही हैं। मैदान भरा हुआ है। जिस समय पाल, बघेल, धनगर समाज समाजवादियों के साथ खड़ा हो जाएगा कोई भी मुकाबला समाजवादियों का नहीं कर पाएगा।

बीजेपी सरकार 70 प्रतिशत पैसा खर्च नहीं कर पाए। सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं और गड्ढे भरने के नाम पर प्रदेश सरकार 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। यह पैसा किसकी जेब में चला गया। महंगाई कहां पहुंच गई। ये सरकार टैक्स अधिक वसूल रही है। जहां चुनाव हुए वहां सिलेंडर सस्ता और यहां महंगा है। सिलेंडर पर सामान रख दिया और बैठने के काम आ रहा है। बिजली महंगी हो गई। बीजेपी वालों ने बिजली नहीं बनाई। बिजली बनाई होती तो कभी कारखाने का नाम लिया होता। उत्तर प्रदेश में बिजली सपा सरकार की देन है।

सरकार ने आलू खरीदने की बात कही थी लेकिन एक भी आलू नहीं खरीदा गया। फिरोजाबाद में मेडिकल कालेज का शिलान्यास सपा सरकार में हुआ था जो आज भी अधूरा है। एंबुलेंस चलाई थी। इस सरकार में फोन लगाते हुए एंबुलेंस पहुंचने का पता ही नहीं। सरकारी अस्पतालों से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है। जहां दवाई का खर्चा बहुत होता है। डायल 100 पीड़ितों की मदद के लिए शुरू की थी। जब से डायल 112 हुई है तब से पुलिस अवैध वसूली में लिप्त हो गई है। बुंदेलखंड में मिसाइल, टैंक, हवाई जहाज और बम बनाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने आज तक सुतली बम बनाने का भी काम नहीं किया।