गोवर्धन,मथुरा,यूपी। गोवर्धन.अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में आयोजित की जा रही अक्षत कलश यात्रा बृहस्पतिवार को गिरिराज तलहटी के मुरारी कुंज विद्या मंदिर में मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने पूजा अर्चना की और हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और सनातनियों ने पुष्प वर्षा, ढोल ताशा और आतिश बाजीकरते हुए भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई।
यात्रा कस्बा के मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर से अक्षय कलश यात्रा प्रारंभ हुई, छोटी हवेली ,लक्ष्मी नारायण मंदिर, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, चेकलेश्वर , दसविसा , सौंख अड्डा, होते हुए मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर पर समापन हुआ। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह यात्रा का सनातनियों ने पुष्प बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। अक्षत कलश वितरित करते हुए निमंत्रण दिया।
श्यामसुंदर उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, एवं चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया अयोध्या में होने वाले महा आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत शोभायात्रा निकालकर गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाया रहा। प्रखंड स्तर पर पहुंचे कलश से अक्षत का वितरण एक से पंद्रह जनवरी तक गांवों में किया जाएगा और गांवों में इसे घर-घर दिया जाएगा।