त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज में कांग्रेस नेता मो. इरफान के साथ हुई थी मारपीट और लूट, पुलिस अधिकारी से मिले कांग्रेसी नेता।
प्रयागराज, यूपी। कांग्रेस कार्यकताओं ने मंगलवार को पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता मो. इरफान के साथ 16 सितंबर को करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग में की गई लूट और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कांग्रेसियों में खासा नाराजगी है।
शहर कांग्रेस कमेटी ने पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।
वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जब कि सरकार खोखले दावे करती रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इरफान से दिन दहाड़े मोबाइल व नकदी रुपयों की लूट की गइर्ट। उन्हें पीटा गया लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेसी करेंगे आंदोलन
शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने कहा कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है। यदि इन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन को करने को बाध्य होगी। वही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों की लोकेशन पता चली है और विशेष टीम लगा कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अरुण पाठक, रघुनाथ द्विवेदी, प्रवीण सिंह भोले, अजेंद्र गौड़, लल्लन सिंह पटेल, अरुण सिंह, विनय पाण्डेय, रमेश यादव, इर्शादुल्लाह, अब्दुल कलाम, आशा देवी, दरक्शा कुरैशी, पूनम यादव, अशोक सिंह, नागेंद्र और रिज़वाना बेग़म आदि रहे।