त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज, प्रयागराज में दिनांक 24 नवम्बर 2023 जूनियर विभाग एवं 25 नवम्बर 2023 को सीनियर विभाग का वार्षिक खेल दिवस समारोह अत्यन्त उत्साह के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया। खेल दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय के सभी खिलाड़ियों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना और सफलता अर्जित करना था। दोनों दिन खेल दिवस समारोह का आरम्भ ईश वंदना से हुआ तत्पश्चात् पवित्र धर्मग्रन्थ का पाठ का वाचन किया गया।



गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज की खेल कप्तान द्वीप केसरवानी द्वारा मशाल प्रज्वलित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेव्ह0 डॉ0 विनीता इसूबियस ने दोनों ही दिन 24 एवं 25 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। समीर जैन, जज इलाहाबाद हाई कोर्ट 24 तारीख को तथा सिद्धार्थ, जज इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा राईट रेव्ह0 मोरिस एडगर दान, बिशप डायसिस ऑफ लखनऊ, चर्च ऑफ नार्थ इण्डिया 25 तारीख को विशिष्ट अतिथी रहे।
खेल दिवस समारोह का आगाज चारों सदनों के अनुशासित एवं शानदार मार्चपास्ट से हुआ। जिसके पश्चात् प्री-प्राइमरी की छात्राओं द्वारा सुन्दर नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कक्षा एक एवं दो की नन्हीं छात्राओं ने अपने ‘फिटनेस फयूजन‘ की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी प्रस्तुति से उन्होंने संदेश दिया कि सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम नितान्त आवश्यक है। कक्षा चार एवं पाँच की छात्राओं द्वारा ‘आई केन आई विल‘ शीर्षक से पी0टी0 की प्रस्तुति ने हमें यह सोचने के लिए बाध्य कर दिया कि यदि हम स्वप्न देंखे तो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से उसे जरुर पूर्ण कर सकते है। यह पी0टी0 प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक थी।
दिनांक 25 को चारों सदनों की छात्राओं द्वारा अपनी-अपनी पी0टी0 की प्रस्तुति दी गई। अपने अनुशासन लयबद्धता व आकर्षक पोशाकों से सज्जित चारों सदनों की पी0टी0 छात्राओं ने दर्शकों को मोहित कर दिया। चारों सदनों की छात्राओं के सम्मिलित सहयोग से ‘पिरामिड’ की प्रस्तुती ने जो ‘चन्द्रयान-03’ शीर्षक आधारित थी द्वारा शक्ति व सामर्थ्य का परिचय दिया।
इस खेल दिवस समारोह की सबसे रोमांचक प्रस्तुति थी ‘रस्सीकशी‘ प्रतियोगिता जो ‘जहॉन हाउस’ व ’बेली हाउस‘ के मध्य थी इस रोमांचक प्रतियोगिता में यलो हाउस विजयी रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजयी घोषित छात्राओं को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। कॉक हाउस शील्ड के विजेता येलो सदन रहा। अतिथियों ने दर्शकों एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा प्रधानाचार्या, अध्यापिकाओं एवं सभी कर्मचारियों को इस खेल दिवस कार्यक्रम के सकुशल व शानदार समापन की प्रशंसा की। उन्होंने ये भी कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम अत्यन्त आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ। इस खेल दिवस ने सभी दर्शकों एवं वहाँ उपस्थित सभी के हृदय में एक शानदार छाप छोड़ी तथा सभी को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते हुए, यह खेल-दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।