सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का कोयम्बटूर में आयोजन।


प्रयागराज, यूपी। सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड न 01 एवं 02 उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2022-23 का कोयम्बटूर मे दिनांक 27.09.2023 को सुबह 09 बजे से प्रशिक्षण शिविर दिनेश कुमार डिवीज़नल कमांडर प्रशासन की उपस्थिति मे प्रारम्भ किया गया। जिसमे ब्रिगेड के एम्बुलेंस अधिकारी तथा मण्डल शचिव और कारपोरल सर्जेन्ट एवं सभी सदस्यों ने भाग लिया दिनांक 27.09.2023 से 29.09.2023 तक ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा परेड, स्ट्रेचर ड्रिल, फैक्चर ड्रिल, सी पी आर आदि का अभ्यास कराया गया तथा साथ मे आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए कैसे चिकित्सालय तक पहुंचाया जाय, जिससे जीवन रक्षा हो सके इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।

दिनांक 30.09.2023 को मदुरै रेलवे स्टेशन परिसर मे प्राथमिक चिकित्सा सम्बंधित कक्षाओ को आयोजित किया गया तथा दिनांक 01.10.2023 को स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा मदुरै रेलवे स्टेशन परिसर मे सफाई अभियान भी चलाया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए अपर मण्डल रेल प्रबंधक दक्षिण रेलवे सेलम मण्डल द्वारा ब्रिगेड के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। दिनांक 01.10.2023 को सायं काल दिनेश कुमार डिविजनल कमांडर द्वारा शिविर का समापन किया गया।