रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन AT समाचार
व्हाट्सप् स्कैमर के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म है वे कई तरह से यहाँ लोगों को टारगेट कर सकते हैं। ऐसे ही एक तरीके के बारे में आपको बतायेंगे । व्हाट्सप् पर साइबर ठगी का एक तरीका सोशल् इंजीनियरिंग है। हैकर इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल नम्बर से व्हाट्सप् पर रजिस्टर करते हैं । इसके लिए उन्हे केवल आपके नम्बर की जरूरत होती है । जैसे ही साइबर ठग व्हाट्सप् पर लॉगइन करेंगे वैसे ही रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक वेरिफिकेशन कोड आता है हैकर सिर्फ किसी तरह से कोड प्राप्त करने की कोशिश करेंगे वेरिफिकेशन कोड को पाने के लिए हैकर आपको अपनी बातों में फसाने की कोशिश करेंगे । मसलन पहले वो आपको काल करेंगे । हो सकता है। वो बैंक या टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर का रेप्रेसेंटिटिव बनकर आपसे बात करें । इसके बाद वो किसी तरह से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करेंगे । यदि आपने कोड दे दिया तो उन्हें आपके एकाउंट का एक्सेस मिल जायेगा और आपका व्हाट्सप् एकाउंट हैक हो जायेगा । इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए अगर कभी भी आपको व्हाट्सप् वेरिफिकेशन कोड के नाम से कोई एस एम एस आता है तो उसे किसी के साथ साझा ना करें । अन्यथा साइबर ठग एक बार आपका एकाउंट हैक करने के बाद इसका कई प्रकार से दुरूपयोग कर सकता है । इसलिए हमेशा सचेत रहिये। व औरों को भी इसके बारे में बताइये ।
किसी का भी व्हाट्सप् एकाउंट हो सकता है हैक रहें सावधान, किसी के साथ साझा ना करें ओटीपी
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments
जानिए पैकिंग वाले पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का सच,बोतलबंद पानी को कितने समय तक रखें सुरक्षित ?
January 12, 2025
No Comments
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पशुपालन,उच्च शिक्षा, वन और जनजातीय कार्य विभागों की राजभवन में समीक्षा बैठक की
January 10, 2025
No Comments