भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को देखने एवं उससे जुड़े विभिन्न चरणों को समझने अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल का भोपाल मतदान सामग्री वितरण स्थल पर आगमन हुआ। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री,कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे।
अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल को कलेक्टर एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की चरणवार विस्तृत जानकारी जैसे वोटिंग मशीन वीवीपैट संबंधी जानकारी, मतदान दल गठन प्रक्रिया, मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया,मॉनिटरिंग व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सहित निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी अन्य प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विभिन्न प्रश्न पूछे गये जिनका कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा समाधान किया गया।