लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही अवैध शस्त्र बनाने के काम में भी तेजी आ गई,पुलिस लगातार ऐसे लोगो पर तेजी से कार्यवाही में लगी हुई है।

फिरोजाबाद, यूपी। फिरोजाबाद में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 11 बने अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए कैलाश नगर में छापामार कार्रवाई की। जहां मौके से एक आरोपी राहुल ओझा पुत्र शिशुपाल ओझा को अवैध तमंचों, कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है और यह विभिन्न थानों से जेल भी जा चुका है। मौके से 11 तमंचे, तमंचा बनाने की मशीन, उपकरण और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि चुनाव की तारीख नजदीक आते ही तमंचों की डिमांड आने लगी हैं। वह तीन से चार हजार रुपये में एक तमंचा बेचता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार गिरी, जतिन पाल, अर्जुन राठी, अशोक कुमार आद शामिल रहे।