विद्युत विभाग का सहायक अभियंता घूस लेते गिरफ्तार,महादेव एग्रो फूड्स में मीटर लगाने के लिए मांगी थी रकम

औरैया।विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को महादेव एग्रो फूड्स कंपनी से रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पहुंचे भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों ने रंगेहाथ उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घंटों पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले गए। बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथवा में स्थित महादेव एग्रो फूड्स कंपनी की राइस मिल में मीटर लगाया जाना था। कंपनी की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया तो मामला अधिशासी अभियंता की तरफ से सहायक अभियंता संजीव शर्मा के पास ट्रांसफर किया था।
आरोप है कि जब कंपनी के लोग मिले तो सहायक ने रुपयों की मांग की। बार- बार कहने के बाद भी जब रुपये नहीं मिले तो वह मीटर लगाने को लेकर टाल मटोल करता रहा। ऐसे में कंपनी के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से शिकायत की।इस शिकायत के आधार पर ही जांच टीम सक्रिय हुई और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच टीम उसे सदर कोतवाली लेकर आई और वहां घंटों पूछताछ करती रही। अब गुरुवार को पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।कंपनी के संचालक तिलक सिंह ने बताया कि उन्होंने शिकायत की थी। इस घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने सहायक अभियंता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।