बाबा महाकाल से प्राथना है सभी घायल शीघ्र स्वस्थ्य हों,मुख्यमंत्री ने हमीदिया अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार शाम भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और आईसीयू में हरदा की पटाखा फेक्ट्री में हुए हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सा विशेषज्ञों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घायलों से भेंट कर हालचाल लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना अत्यंत दु:खद है। घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा की हादसे में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति ने भी घटना पर दुख जताया है ।