ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट
बलिया, यूपी। जहा वायु प्रदूषण से बचने के लिए सरकार द्वारा सख्त नियम बनाये गए हैं। किसानों को पराली जलाने तक पर पाबंदी लगा दी गयी है, लेकिन इन पाबंदियों से बेखबर नगर पालिका रिहाएसी एरिया और डीएम आवास के बगल में भी कूड़े जलाने से परहेज नहीं कर रही है।
जी हाँ बात नगर पालिका परिषद बलिया कि कर रहा हूँ। आइना कभी झूठ नहीं बोलता। यह तस्वीर जिलाधिकारी बलिया के आवास के बगल में आयुर्वेद कॉलोनी कि है। जहां सफाई नायक और सफाई कर्मी भी मौजूद हैं, नगर पालिका कि गाड़ी भी खड़ी है लेकिन गाड़ी पर कचड़ा उठाने कि जगह इसे सफाई कर्मी जलाते दिख रहे हैं।
कचड़ा जलाने का कार्य पुरे बलिया नगर पालिका में देखा जा सकता है। पर इसे रोकने कि जहमत कोई नहीं लेना चाह रहा है। जब कि बलिया में पराली जलाने पर कई किसानों पर जिला प्रशासन कार्यवाही करते हुए अर्थ दंड तक लगा दिया। बलिया नगर पालिका में डीएम आवास के बगल में धड़ल्ले से कचड़ा जलाई जा रही है। कालोनियों में लोगों की काफी मुश्किलें बढ़ी है कचरे के धुंआ से लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। लेकिन नगर पालिका के खिलाफ कार्यवाही कौन करेगा। जब ट्रिपल इंजन की सरकार है बलिया में। अब आप सोच सकते हैं कि इन सकारी मुलाजिमो के लिए क्या यहां कोई नियम क़ानून नहीं है या इनपर कार्यवाही करने से सक्षम अधिकारी भी डरते हैं।