खेत में मिली युवती की सिर कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

औरैया।बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव में शनिवार सुबह भिखारा गांव में बाजरा के खेत में एक युवती का सिर कटा शव पड़ा मिला है। खेत में बाजरा की कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देखकर बटाईदार को जानकारी दी। बटाईदार श्याम चंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही, शव से कुछ दूरी पर जमीन में दबा बालों रहित सिर भी बरामद किया।इस बीच पुलिस को खेत में शव के पास से मृतका के सिर के काटे गए बाल भी मिले। सूचना मिलते ही बिधूना सीओ भरत पासवान और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।