उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग से सम्बंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।

प्रयागराज, यूपी। मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र मिश्रा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण संगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग से सम्बंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।


मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थिंयों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के संकल्प पत्र में दीपावली व होली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को मुफ्त सिलेण्डर वितरण किए जाने का वादा किया गया था, उस संकल्प को पूरा करने के लिए दीपावली व होली पर आपको मुफ्त सिलेण्डर मिले, ऐसी व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहने जंगल से लकड़ी लाकर मुंह से फूंककर चूल्हा जलाती थी, जिससे उनके आंख व फेफड़े में धुंआ जाता था, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था व उन्हें गम्भीर बीमारियां हो जाती थी। हमारी माताएं-बहनों को बाथरूम जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरूआत एवं इज्जत घर बनवाने का कार्य किया। मंत्री ने कहा कि विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव तथा अंतिम व्यक्ति को मिल सके, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास सिर्फ नहीं है नारा, यह है उद्देश्य हमारा, जो धरातल पर दिखायी दे रहा है।


इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि उज्जवला योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आधी आबादी की चिन्ता करते है, जिसके लिए हमारी माताओं-बहनों को धनतेरस के दिन दीपावली के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं सभी जनपद वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से बिना भेदभाव के त्वरित रूप से दिया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिलापूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

सायबर  जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का हुआ गठनAT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशपुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान  ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके। सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे  पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से  स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान  पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता  बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है। सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे पुलिस उपायुक्त एवं  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को  सायबर अपराध के  मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय”  एवं  “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।सायबर सेल प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे  सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं  भारत सरकार  द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये  चक्षु पोर्टल , सपोर्ट  पोर्टल  एवं  संचार साथी एप के बारे मे बताया गया  सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस  जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए  ” नगर सुरक्षा सायबर समिती”  का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु  बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित  होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से  मुल्याकन किया जाकर  मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।