राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल को प्रथम पुरस्कार हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ पुरस्कृत

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ प्रोफेशनल पंजीयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल जिले को प्रथम पुरस्कार मिला है। हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन में भी जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।  स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने एवं आमजन के लिए सुगम करने के उद्देश्य से हेल्थ फैसिलिटी एवं हेल्थ प्रोफेशनल पंजीयन किए जा रहे हैं।आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल जिले को ये पुरस्कार मिला है । जिले की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल ने पुरस्कार ग्रहण किया। भोपाल जिले ने हेल्थ प्रोफेशनल और हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन में बहुत तेज गति से कार्य किया है। हेल्थ प्रोफेशनल्स में वे सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता शामिल हैं जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा पद्धतियों में कार्य करने हेतु पंजीकृत हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थाएं है और इनमें काफी अधिक संख्या में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कार्य करते हैं । इसके बावजूद भोपाल ने व्यापक संख्या में पंजीयन किए हैं । जिले में 767 स्वास्थ्य संस्थाओं का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी , रेडियोलॉजी सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की  स्वास्थ्य संस्थाएं शामिल है।