त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। भाजपा नेता दिवाकर प्रताप सिंह ने ग्राम मंडार मांडा ब्लॉक विधानसभा में लाल सारा टोला में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ग्राम वासियों से बात करने पर पता चला कि गांव की सम्मानित जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है पिछले कई महीनो से ग्राम में ट्रांसफार्मर जलने की समस्या है। बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाता है, गांव के लोग सड़क पानी बिजली अन्य मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के लोग व प्रधान विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसमें अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग न मिलने से जनता हताश है, ठगी महसूस करती है। एवं खुशी भी है कि फोन करने पर कोई नेता गांव की चौखट तक आया।
भाजपा नेता दिवाकर प्रताप सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया की विद्युत समस्या को विद्युत अधिकारियों के समक्ष उठाकर उचित समाधान कराया जाएगा बिजली न होने से खेती में पानी की समस्या से सभी फसल खराब हो रही है ।जिससे किसान व जनता बहुत परेशान है हताश है।
ग्रामवासियों ग्राम प्रधान संतोष कुमार पटेल, इंद्रमणि पटेल, कड़े नाथ पटेल ,जुम्मन अली, कुर्बान अली, राजू मिश्रा, बाबा जी, अन्य सभी ग्राम वासियों ने भाजपा नेता दिवाकर प्रताप सिंह जी से समस्या का जल्द निस्तारण करने का आग्रह किया। साथ में सामाजिक संगठन बेहतर दुनिया परिवार महानगर संयोजक अंजनी त्रिपाठी संस्था के वरिष्ठ सदस्य नागेश्वर सिंह मौजूद रहे।