डॉ संगम मिश्र टीम द्वारा कंबल स्वेटर,टोपी,व गर्म कपड़े यमुनापार क्षेत्र में बांटे गए।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: करछना-बारा विधानसभा के बेलवा, गिरगिटा, भभोंखर, कुल्हड़िया, एवं उमरी आदि ग्राम सभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम की अगुवाई कर रहे एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज एवं शंकरदेव त्रिपाठी प्रांत संस्कृत प्रमुख काशी प्रान्त ने गर्म कपड़े कंबल,स्वेटर एवं टोपी निर्बल असहाय जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को बड़ी संख्या में वितरण किया।

गिरगिटा व बेलवा गांव में प्रधान के द्वारा बुलाए गए गरीब निर्बल असहाय वृद्ध महिलाओं को बड़ी संख्या में कंबल स्वेटर एवं टोपी वितरित की गई। डॉ संगम मिश्र टीम लगातार यमुनापार क्षेत्र में गरीबों असहयों के लिए कंबल टोपी गर्म कपड़े वितरित कर रही है। राजा बाबू द्वारा द्वारा आयोजित दलित, पिछड़ा एवं ब्राह्मण महासम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम के द्वारा सभी लोगों को कंबल स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया गया।

डॉ संगम मिश्र टीम का नेतृत्व कर रहे एस.के. तिवारी ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र के द्वारा यमुनापार की जनता के लिए विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। जमुना पार के लोगों के लिए स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को आंख के चश्मा एवं दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।जाड़े की मौसम को देखते हुए बड़ी संख्या में गर्म कपड़े कंबल,स्वेटर एवं टोपी का वितरण लगातार किया जा रहा है। डॉ संगम मिश्र टीम टीम के वरिष्ठ सदस्य शंकरदेव त्रिपाठी ने कहा जरूरतमंदों की सेवा के लिए डॉ संगम मिश्र 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। आप सबको कभी भी किसी भी प्रकार की कठिनाई हो,आप उन्हें सूचित कर सकते हैं। वे स्वयं आकर उन कठिनाइयों में आपका भाई बनकर सहयोग करेंगें या अपने कार्यकर्ताओं को आपका सहयोग करने के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है,जमुना पार की जनता के दुख सुख में सदैव उनके साथ उपस्थित रहना एवं जिस भी प्रकार से हो सके उनकी मदद करना।

शंकर देव त्रिपाठी ने उज्वला योजना, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से जनता को हो रहे लाभ से लोगों को अवगत कराया। एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंटर एकेडमी प्रयागराज ने कहा इस क्षेत्र में लोगों को सड़क, पानी, नाली एवं आवारा पशुओं से हो रही कठिनाइयों की जानकारी डॉ संगम मिश्र जी को है।उक्त समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से लोगों को हो रही कठिनाइयों की जानकारी दी है। सरकार द्वारा शीघ्र समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्य किए जाएंगे।

उपस्थित लोगों ने डॉ संगम मिश्र टीम को इतनी बड़ी संख्या में कंबल स्वेटर टोपी बांटने पर धन्यवाद दिया। दलित,पिछड़े एवं ब्राह्मण समाज के इस महासम्मेलन में जमुनापार क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से ननकू आदिवासी, पंचूराम दर्जी,राजा बाबू कुशवाहा, पुन्नी लाल आदिवासी,प्रहलाद पासी, रामचंद्र,बलिराम, नन्हे, राम अवतार,बिन्द, नींबू लाल विश्वकर्मा,राम हर्ष विश्वकर्मा, मुंगरी,बुधनी नन्हे पाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।