लोकसभा सलेमपुर के प्रभारी बने भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह।

ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट

कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला किया ख़ुशी का इजहार


बेरुआरबारी,बलिया। अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना व हर पीड़ितों के मदद में हमेशा आगे बढ़चढ़ सहयोग करने वाले क्षेत्र के असेगा निवासी भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह को लोकसभा सलेमपुर के प्रभारी बनाये जाने की सुचना मिलते ही उनके समर्थको व करीबीयो में ख़ुशी लहर दौड़ गयी तथा उनके दरवाजे पर बधाई देने वालो का ताता लग गया। लोगो ने उन्हें मिठाई खिला दी शुभकामनायें।

इस मौके पर उपस्थित लोगो से मिले स्नेह व प्यार के लिए सुनील सिंह ne सबके प्रति आभार जताया साथ ही कहा की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिए नए जम्मेदारी को आप सभी के सहयोग से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के के साथ निर्वहन करने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा।

सुनील सिंह सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता व ओमप्रकाश राजभर के अति करीबी माने जाते है। प्रभारी बनाये जाने पे इनके शुभचिंतकों में उत्साह व हर्ष का माहौल बना है। इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर संजय सिंह उमापति राजभर राहुल सिंह धर्मेन्द्र भारती उदय सिंह संजय यादव मन्नु पांडेय हाकिम पासवान पूर्व सदस्य जिलापंचायत कुंजन राजभर सदस्य ज़िला पंचायत आदि लोगो ने शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त किया व मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया।