बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से मलबे में दबे।

बुलन्दशहर,यूपी। निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से मलबे में दबे तीन मजदूर। दो मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर, घायल मजदूरों को अस्पताल में किया गया भर्ती।

अभी भी एक मजदूर मलबे में दबा हुआ है, रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी। एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौज़ूद, सैटिंग का सही नहीं लगना बताया जा रहा है हादसे की वजह। शिकरपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थिर प्राइमरी पाठशाला के पास निर्माणधीन मकान का गिरा था लिंटर।