दिबियापुर नगर में 50 फीट के रावण के पुतले का हुआ दहन मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़,सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम 

दिबियापुर। विजयदशमी के पर्व पर नगर के रामलीला मैदान विमल द्वार में भगवान श्री राम और रावण के युद्ध का मंचन किया गया जिसमे भगवान राम ने तीर से रावण का अंत किया। इस प्रतीकात्मक घटना के साथ बुराई पर भलाई की जीत का जश्न मनाया गया।कानपुर के कारीगरों के द्वारा 50 फीट ऊंचे रावण के साथ साथ मेघनाद एवं कुंभकरण के भी पुतले हाईटेक तकनीकी से तैयार किए गए थे। रावण पुतला दहन के दौरान तेज धमाके की आवाज और आग के शोलो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रावण पुतला दहन मेला देखने नगर के आस पास के गांवों के हजारों लोग आए।मेले में लोगों ने मिट्टी के वर्तन,दैनिक उपयोगी सामान, बच्चों ने खिलोने इत्यादि खरीदे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मेले में आए हुए व्यापारियों और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कई वर्षों से नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दशहरा मेला के कार्यक्रम आयोजित नही हो पाए। लेकिन पिछले साल से इस साल मेले को और अधिक महानता दी गई। आने वाले दिनों में नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते रहेंगे।

दशहरा मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़