नाबालिक के रेप फिर  हत्या के मामले का खुलासा,हत्या के आरोपी पुलिस हिरासत में, मुख्यमंत्री ने दिये कठोर कार्यवाही के निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
घटनाक्रम भोपाल का है जब मंगलवार को पीड़िता द्वारा शाहजहांनाबाद थाने में अपनी  पांच बर्षीय बेटी के बिना बताये घर से चले जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे मर्ग कायम कर जाँच मे लिया ।जाँच के दौरान सूचना देने वाले ने अपने बयान मे बताया कि उनकी मल्टी बिल्डिंग में मच्छरों की दवा छिडकने के लिये कुछ लोग आये थे ,उसी के बाद से उसकी पाँच साल की लडकी का कोई पता नही चल रहा है । जाँच पर अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले जाने की शंका से अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियो की तलाश हेतु आदेश दिया । क्राइम ब्रांच की पूरी टीम को भी इस संवेदनशील अपराध में जाँच हेतु लगाया गया । पुलिस आयुक्त के द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया । सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मदद से घटना की, तलाशी एवं पड़ताल के लिये 48 घंटें निरंतर अभियान चलाया गया । क्षेत्र के आसपास के कई सीसीव्ही फुटेज खंगाले गये । कई घंटो बैठकर सीसीटींव्ही फुटेज की पड़ताल की गई । कई लोगो से घटना के संबंध में पूछताछ पुलिस द्वारा की गई । पुलिस लगातार सभी फ्लेटो की तलाशी ले रही थी तभी पुलिस को पूरे फ्लेट की बारीकी से तलाश करने पर छुपी हुई छत के अंदर अदृश्य स्थान पर एक संदिग्ध पानी की टंकी दिखाई दी, जिसे दो सिपाहियो की मदद से नीचे उतारा गया । टंकी नीचे  उतारते ही प्रथम दृष्टया किसी मृत शरीर की शंका हुई जिसकी पुष्टि कपड़ा हटाने से हुई । जिस फ्लेट से पुलिस को मृत बच्ची का शरीर बरामद हुआ उसमे मुख्य आरोपी के साथ उसके तीन रिश्तेदार भी रहते थे । आरोपी  पुत्र घटना के बाद घर से फरार हो गया था।जिसको क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया । आरोपी स्थाई रुप से अंबेडकर मोहल्ला मोहम्मदपुर तहसील गोगांवा जिला खरगोन का निवासी है । अतुल पांच माह पहले अपने मूल निवास खरगोन जिले से यहां आया हुआ था। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और महिला उत्पीड़न के अपराध में थाना गोगांवा खरगोन में जेल काट चुका है ।  पूछताछ में आरोपी के द्वारा बच्ची का रेप व उसके बाद आरोपी की बहन और मां ने बच्ची को टब में डुबोकर बालिका की हत्या कर लाश को छुपाना स्वीकार कर लिया है । आरोपी ने बताया कि वह अगर थोड़ी देर और नहीं पकड़ा जाता तो वह ट्रेन में बैठकर भाग जाता । इसके अतिरिक्त आरोपी ने यह भी स्वीकर किया कि उसने बालिका की तत्काल ही हत्या कर लाश टंकी में ले जाकर बाहर फेंकना चाहता था परंतु तत्काल पुलिस के आने के कारण लाश को ठिकाने नहीं लगा पाया । हत्या के पश्चात आरोपी नें लाश को कपडे में लपटेकर टंकी में डाल दिया, टंकी को घर में गुप्त स्थान पर छुपा दिया था । उसके बाद भी आरोपी ने लाश के कई बार ठिकाने लगाने का प्रयास किया ताकि पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले । चूकि घटना के बाद पुलिस पूरे समय घटना स्थल एवं उसके आसपास मौजूद रही इसलिये लाश घर में मौजूद रही । जिसके कारण पूरे आपराधिक षड़यंत्र का खुलासा हो गया । मुख्यमंत्रीजी के निर्देशानुसार इस जघन्य अपराध की सघन व त्वरित विवेचना हेतु एस.आई.टी. का गठन किया गया है । ताकि आरोपियों को कडी से कडी सजा शीघ्र दिलाई जा सकें ।