बाँदा,यूपी। यूपी के बाँदा में दिल को दहला देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ एक दलित महिला के साथ गैंगरेप कर के उसकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले में मृतक की बेटी बलात्कार कर हत्या का आरोप लगा रही है, वहीं बाँदा पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। कई राजनीतिक पार्टियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस घटना की निंदा की है व महिलाओं की सुरछा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। सपा विधायक विसंभर यादव ने भी परिजनों से मिलकर घटना की निंदा की व पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी घटना की निंदा कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं व महिला की सुरछा पर सवाल खड़े किए है। हालांकि प्रथम दृस्टिया जांच व परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपी – राजकुमार शुक्ला, बउआ शुक्ला व रामकृष्ण शुक्ला के विरुद्ध हत्या व गैंगरेप का मुक़दमा दर्ज कर लिया है पर अब पुलिस इसे सिर्फ एक हादसा बता रही है ।
मामला बाँदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा गाँव का है जहाँ एक दलित महिला का गैंगरेप कर बेरहमी से हत्या कर फि गयी। मृतिका की लड़की ने बताया कि दोपहर 1 बजे गांव का राजकुमार शुक्ला ने चक्की घर मे काम करने के बहाने बुलाया गया लेकिन 15 मिनट बाद जब मृतक की पुत्री भी चक्की घर गई तो उसने देखा कि चक्की घर का दरवाजा बंद है और अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही है, बडी मुश्किल से चक्की का दरवाजा खुला तो वहां 4 से 5 लोग शराब पिये हुई थे और लड़की को अंदर जाने से मना कर रहे थे, किसी तरह वह भाग कर अदंर गई तो वहां उसकी माँ का शव बिना कपड़ों के कई टुकड़ो में मिला, मृतिका की लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी माँ के साथ बलात्कर करके हत्या की गई है। मृतिका की जेठानी ऊषा ने बताया कि महिला घर मे खाना खा रही थी तभी गाँव के कुछ लोग आए और उसे चक्की में मिट्टी लगाने में बहाने ले गए बाद में महिला की लड़कि जब पहुँची तो उसने चक्की घर मे अपनी माँ की लाश देखी और वहां कई लोग मौजूद दिखे, जेठानी ने कहा कि यदि महिला चक्की में मिट्टी लगा रही होती तो उसके हाथ ने मिट्टी लगी होती और यदि चक्की में फसकर मौत होती तो साड़ी फटी होती और महिला निर्वस्त्र नही होती, महिला के साथ गैंगरेप कर हत्या की गई है।
इस घटना में भीम आर्मी के जिला संयोजक ने महिला को धोके से बुलाकर गैंगरेप कर हत्या का आरोप लगाया है। वही राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल दिनकर ने प्रशासन पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए चेताया है कि महिला को इंसाफ दिलाया जाय अन्यथा हम सड़को में उतरेगे। बबेरू के सपा विधायक विसंभर सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष नीलेश श्रीवास व पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ गाँव पहुँचे व परिजनों से बात की। सपा विधायक ने कहा कि महिला को चक्की में मिट्टी लगाने के बहाने चक्की घर ने बुलाकर गैंगरेप कर हत्या की गई है क्योंकि महिला का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है, क्योंकि आरोपी पछ भाजपा के बड़े पद पर है इसलिए सत्ता के दबाव में पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है, इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
वही इस घटना पर बाँदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है महिला की मौत की जानकारी के बाद पुलिस वा डॉग स्काट टीम मौके पर पहुची थी, प्रथम दृस्टिया जांच और पीड़ित पछ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था, लेकिन जांच के दौरान कई तख्यो के आधार पर महिला की मौत चक्की में फसकर होने की बात सामने आ रही है, जांच कराई जा रही है, जांच उपरांत ही उचित कार्यवाही की जाएगी।