पीएम आवास दिलाने के नाम पर 50 लोगों से ठगी।

हापुड़, यूपी। साइबर क्राइम टीम ने भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनसे ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि श्रम विभाग का कर्मचारी बनकर कर गरीब और असहाय लोगों को कॉल कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलवाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम प्रवीण कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी गांव पचपेड़ा थाना भावनपुर मेरठ जनपद है जिसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, 700 की नकदी, श्रम विभाग की कूटरचित रसीदें बरामद की है।

हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को फोन कर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करता था। 50 से अधिक व्यक्तियों के साथ लाखों रुपए की ठगी आरोपी अभी तक कर चुका है। दरअसल थाने में धोखाधड़ी में आईटी एक्ट से जुड़े मामले की जांच के दौरान जांच टीम प्रवीण कुमार तक पहुंची जिसे पुलिस ने मोदीनगर तिराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया प्रवीण पिछले छह महीने में सैकड़ों गरीब और सहायक लोगों के साथ इसी प्रकार की घटनाएं कर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों को विश्वास में लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलाने के लिए, रजिस्ट्रेशन व ड्राफ्ट बनवाने और फाइल पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था जिसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरोपी ने हापुड़ के मीरागढ़ी और छपकोली गांव में रहने वाले लगभग 50 व्यक्तियों से कर सके है ठगी।