ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट
बलिया, यूपी। यूपी के बलिया में घाटों पर उमड़ी आस्था का जन सैलाब। शहर से लेकर गांव तक छठ घाटो पर विधि पूर्वक छठ मईया की पूजा किया गया। उगते हुए सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्ध्य। लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम चारो तरफ रही। डूबते हुए सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्ध्य अर्पित किया गया। और आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों ने सुख समृद्धि की कामना की है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया और लोगो को शुभकामनाएं दिया।
भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा (Chhath Puja 2023) का आज चौथा और आखिरी दिन है.आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो गया. छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है. चौथे दिन ऊषा अर्ध्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन हो जाता है. भक्त छठी मईया से अगले साल फिर से आने की कामना करते हैं। आज व्रती पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की वंदना कर छठी मईया से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगी है।