प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन को बढ़ावा देगी कोल इंडिया लिमिटेड भारतीय प्रबंधन संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कोल इंडिया लिमिटेड ने 1 मार्च, 2024 को भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम मुंबई और संबलपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान- 2021 के अनुरूप कोयला परिवहन को लेकर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। दो आईआईएम और कोल इंडिया के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से स्थापित यह सहयोग, उद्योग विशेषज्ञता व अकादमिक उत्कृष्टता को एक साथ लाता है और लॉजिस्टिक दक्षता में परिवर्तनकारी वृद्धि का संकल्प करता है। साथ ही, यह आर्थिक विकास और पर्यावरणीय स्थिरता में अपना योगदान देता है। इस समझौता ज्ञापन पर कोल इंडिया की ओर से एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशन राव के साथ आईआईटी- मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज के तिवारी और आईआईटी-संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जयसवाल ने किया। वहीं, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री पीयूष गोयल, कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष- सह प्रबंध निदेशक उदय अनंत काओले की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस पहल के तहत एमसीएल और अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत कोल इंडिया के अधिकारियों के लिए “डिजिटलीकरण के माध्यम से लॉजिस्टिक्स और परिचालन उत्कृष्टता” में एक साल का पीजीपी-एक्स पाठ्यक्रम को संचालित किया जाएगा।