पहाड़ों मे भारी बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर में बढ़ी सीत लहर।

गाजियाबाद, यूपी। दिल्ली एनसीआर में पिछले चार दिनों से घने कोहरे की चादर से पूरा शहर चादर से लिपटा हुआ नजर आया हालांकि आज तस्वीर साफ हुई पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण गाजियाबाद में तस्वीर साफ दिखी हालांकि ठंड का प्रकोप बना रहा।

बर्फबारी के कारण सीत लहर ने दस्तक दी

बर्फबारी के कारण गाजियाबाद में सीत लहर ने दस्तक दे दी है इस बीच देखने को मिला छोटे से लेकर बड़ों तक सर्दी का एहसास दिखाई दिया काफी लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया तो वहीं दूसरी जगह लोग घर में बचते हुए दिखाई दिए।