कलेक्टर ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएँ देखी।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये सुनिश्चित मतदान तिथि 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त फ़्रेंक नोबल ने भोपाल के विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत आगामी 17 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर ने भोपाल के विधानसभा क्षेत्र भोपाल दक्षिण-पश्चिम,नरेला,गोविन्दपुरा के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू और निर्बाध रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।